भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम को 21 मई 2015 को वर्ष 2015 के प्लेट्स ग्लोबल मेटल एवार्ड से सम्मानित किया गया.
यह भारत का पहला ऐसा उपक्रम है जिसे कच्चे माल और खनन क्षेत्र में उच्च नेतृत्व के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया.
प्लेट्स ऊर्जा, पेट्रो रसायन और धातु उद्योगों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली संस्था है. यह ऊर्जा, पेट्रो रसायन और धातु उद्योगों से जुड़े संस्थानों के लिए बेंचमार्क कीमतों का एक स्रोत है.
यह निगम प्रत्येक वार्षिक 30 लाख टन से अधिक के लौह अयस्क का उत्पादन करता है.
प्लेट्स ग्लोबल मेटल एवार्ड के अंतर्गत निम्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्रदान किए गए
• वर्ष की सर्वश्रेष्ठ धातु कंपनी – अलकोआ
• सर्वश्रेष्ठ नवाचार – न्यू स्टील
• वर्ष का सर्वश्रेष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारी - मारियो लोंघी संयुक्त राज्य अमेरिका इस्पात निगम
• निगमित सामाजिक भागीदारी पुरस्कार- टेक रिसोर्सेज लिमिटेड
• वर्ष का सर्वश्रेष्ठ समझौता - इंटरनेशनल कोल वेंचर लिमटेड
• उद्योग में सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व पुरस्कार - जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation