अमेरिका की कंप्यूटर निर्माता कंपनी एपल द्वारा अपने उत्पाद आइपैड के ट्रेडमार्क को संरक्षित रखने की याचिका चीन के शेनजेन स्थित न्यायालय ने 7 दिसंबर 2011 को खारिज कर दी. एपल ने शेनजेन स्थित न्यायालय में दायर याचिका में प्रोव्यू टेक्नोलॉजी नामक कंपनी पर अपने आइपैड ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
प्रोव्यू टेक्नोलॉजी हांगकांग की कंपनी प्रोव्यू इंटरनेशनल होल्डिंग्स की अनुषंगी कंपनी है. ज्ञातव्य हो कि प्रोव्यू ने आइपैड ट्रेडमार्क का अनेक देशों में पंजीकरण करा रखा है. चीन में उसने इसे वर्ष 2001 में पंजीकृत कराया था, जबकि एपल का उत्पाद बहुत बाद में आया. हालांकि एपल ने प्रोव्यू ताइपे से इस ट्रेडमार्क को वर्ष 2009 में 35,000 पौंड में खरीदा था, जबकि प्रोव्यू शेनजेन ने चीन में इसके इस्तेमाल का अधिकार सुरक्षित रखा था.
शेनजेन स्थित न्यायालय ने प्रोव्यू शेनजेन द्वारा चीन में आइपैड के ट्रेडमार्क इस्तेमाल का अधिकार सुरक्षित रखने के अधिकार के तहत ही निर्णय दिया. न्यायालय के इस निर्णय के बाद कंप्यूटर निर्माता कंपनी एपल को चीन में आइपैड का नाम बदल कर बेचना होगा या फिर 1.6 अरब डॉलर की राशि चुकाकर प्रोव्यू शेनजेन से आइपैड के ट्रेडमार्क खरीदने होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation