सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड जो भारतीय टेलिकॉम बाजार में एमटीएस के ब्रांड नाम से जाना जाता है, ने 30 अगस्त 2011 को 5000 रुपये से कम कीमत का दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. दोनों स्मार्टफोन एमटीएस एमटैग 3.1 और एमटीएस लाइववायर (MTS MTag 3.1 and MTS Livewire) एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
एमटीएस एमटैग 3.1 और एमटीएस लाइववायर (MTS MTag 3.1 and MTS Livewire) क्वालकॉम के मोबाइल प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन हैं. ज्ञातव्य हो कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन वर्ग में यह भारत सबसे सस्ता हैंडसेट है. एमटीएस एमटैग 3.1 स्मार्टफोन की निर्माता कंपनी चीन की हुवावेई नामक कंपनी है, जबकि एमटीएस लाइववायर का निर्माण चीन की जेडटीई नामक कंपनी ने किया है.
एमटीएस एमटैग 3.1 स्मार्टफोन में ऑडियो और वीडियो सुविधा के साथ 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन के जरिए गूगल मेल, यूट्यूब, गूगल टॉक और गूगल मैप्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. एमटीएस लाइववायर सीडीएमए फोन है और इसके जरिए भी गूगल मेल, यूट्यूब, गूगल टॉक और गूगल मैप्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation