आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विमानन कंपनी एयर इंडिया के पुनरुद्धार के लिए 1200 करोड़ रुपये की पूंजी एयर इंडिया इक्विटी में लगाने का फैसला लिया. हालांकि 30 दिसंबर 2010 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एयर इंडिया प्रबंध मंडल को निर्देश दिया कि वह कर्मचारी वेतन ढांचे को तर्कसंगत बनाए. ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार ने फरवरी 2010 में भी 800 करोड़ रुपये एयर इंडिया को जारी किए थे.
कुछ वर्षों से एयर इंडिया 5500 करोड़ रुपये से अधिक के संचित घाटे में चल रही है. एयर इंडिया ने लागत घटाने के लिए वेतन कटौती का निर्णय लिया है, जिससे प्रबंधन व कर्मचारियों के बीच खींचतान चल रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation