एयर चीफ मार्शल नार्मन अनिल कुमार ब्राउन (Air Chief Marshal Norman Anil Kumar Browne, एनएके ब्राउन) ने 31 जुलाई 2011 को भारतीय वायु सेना प्रमुख (Chief of the Air Staff, Indian Air Force) का पद भार संभाला. एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने सेवानिवृत हुए एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक (Air Chief Marshal Pradeep Vasant Naik) से वायु सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया.
एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन (Air Chief Marshal NAK Browne) अल्पसंख्यक एंग्लो-इंडियन समुदाय से हैं. उन्हें हंटर, मिग-21, जगुआर और सुखोई लड़ाकू विमानों को उड़ाने का 3100 घंटे का अनुभव है. एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन लड़ाकू विमान चालक हैं. यह भारत के 23वें वायु सेना प्रमुख बने.
एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन को सामरिक, कमान नियंत्रण और स्टाफ का एक लम्बा अनुभव है. भारतीय वायु सेना में इन्हें लोग चार्ली ब्राउन के उपनाम से जानते हैं. भारतीय वायु सेना प्रमुख बनने से पूर्व वह वायु सेना के उप प्रमुख थे. उसके पहले पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख थे.
एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन (Air Chief Marshal NAK Browne) ने कार्यभार सम्भालने के बाद वायु सेना प्रमुख के रूप में उनकी प्राथमिकताओं में वायु सेना की सामरिक क्षमताओं को बढ़ाना, बल के आधुनिकीकरण अभियान को बनाए रखना और बल से जुड़े जवानों की बेहतरी सुनिश्चित कराने जैसे कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation