दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एयरटेल के डीटीएच ऑपरेटर‘एयरटेल डिजिटल टीवी’ने 28 मार्च 2014 को पाकेट टीवी सेवा शुरू की.
एयरटेल डिजिटल टीवी की पाकेट टीवी सेवा एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए शुरू की गई है.पॉकेट टीवी एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर को हर माह 60 रुपये का शुल्क देना होगा. कंपनी के मुताबिक यह एप टीवी और मोबाइल फोन का कन्वर्जेस है. इसके जरिये यूजर 150 से ज्यादा टीवी चैनलों को लाइव देख सकेंगे. इसके साथ ही इसमें चैनल और वीडियो फिल्टर सुविधा, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड, फेवरेट चैनल सेट करने की सुविधा, सोशल मीडिया इंटीग्रेशन,प्रोग्राम रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
एयरटेल से संबंधित तथ्य:-
‘एयरटेल’ भारती एयरटेल द्वारा संचालित दूरसंचार सेवाओं की एक कंपनी है. जिसकी स्थापना 7 जुलाई 1995 को सुनील भारती मित्तल द्वारा की गई. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
भारत में ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से एयरटेल सेल्यूलर सेवा की सबसे बड़ी कंपनी है. भारती एयरटेल अपने ब्रांड नाम एयरटेल मोबाइल सर्विसेज के नाम से जीएसएम प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराती है:-
ब्राडबैंड तथा दूरसंचार सेवाएं,सेटेलाइट टीवी,इंटरनेट कनेक्टीविटी एवं कोरपोरेट दूरसंचार परामर्श.
वर्तमान में भारत के 23 सर्किल में एयरटेल अपनी सेवाएं दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation