युवा मामले और खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने चीन के नानजिंग में चल रहे एशियाई युवा खेलों (2013) में तय उम्र से बड़े खिलाड़ियों की उम्र के मुद्दे की जांच के आदेश 19 अगस्त 2013 को दिए. भारत के 17 ट्रैक और फील्ड एथलीट्स को खेलों में शामिल नहीं होने दिया गया, क्योंकि उनकी उम्र निर्धारित 17 वर्ष से अधिक थी. ये 17 एथलीट एथलेटिक फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चुने गए 27 सदस्यों वाले शिष्टमंडल का हिस्सा थे.
जितेन्द्र सिंह ने 4 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के वापस लौटने के बारे में भी जांच के आदेश दिए. इन खिलाड़ियों के नाम खेलों की प्रवेश सूची में शामिल नहीं थे.
खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक से दोनों मामलों की जांच करने और दोषी व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा है. उन्होंने खेल प्राधिकरण के महानिदेशक से ऐसी व्यवस्था करने को कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.
वर्ष 2013 के एशियाई युवा खेलों में भारत के कुश कुमार ने स्क्वाश में स्वर्ण पदक जीता...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation