एस लक्ष्मीनारायणन श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC) के अध्यक्ष के रूप में 29 जनवरी 2015 को नियुक्त किये गए. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी ट्रक वित्तपोषण (financing) कंपनी है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में एस लक्ष्मीनारायणन की नियुक्ति कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 24 जनवरी 2015 को कोलंबो में ली गई.
लक्ष्मीनारायणन भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक सेवानिवृत अधिकारी हैं. वे वर्ष 2009 से श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC) स्वतंत्र निदेशक पद पर कार्यरत हैं. अपने भारतीय प्रशासनिक सेवा के करियर के दौरान वे कई वरिष्ठ पद पर रहे, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय का सचिव पद भी शामिल है.
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC)
• श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (STFC), श्रीराम ग्रुप की एक कंपनी है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1979 में हुई. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड एक गैर- बैंकिंग कंपनी के रूप में रिजर्व बैंक के सेक्सन 45IA के तहत रजिस्टर्ड हुई.
• वर्तमान में इसके 719 ब्रांच है. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation