ऐन इंस्पिरेशन जर्नी : प्रतिभा देवी सिंह पाटिल: रसिका चौबे और डा. छाया महाजन
इस पुस्तक में लेखिका द्वय ने राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की महाराष्ट्र के जलगांव से लेकर रायसीना पहाड़ियां (राष्ट्रपति भवन) तक की राजनैतिक यात्रा का वर्णन किया है. पुस्तक में विधायक, सांसद, राज्यपाल इत्यादि पदों पर रहते हुए उनके महत्वपूर्ण निर्णयों और भाषणों का समावेश है. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के 77वें जन्मदिन 19 दिसम्बर 2010 पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा इस पुस्तक का विमोचन दिल्ली के डीआरडीओ ऑडिटोरियम में किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation