ऑनलाइन वाहन क्लासीफाइड फर्म कारट्रेड डॉट काम ने कार विक्रेता पोर्टल कारवाले डॉट काम का अधिग्रहण किया.
इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया. कारट्रेड मुंबई स्थित एमएक्ससी सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वामित्व और संचालित है.
अधिग्रहण के के रूप में, कारट्रेड ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कारवाले को जर्मनी की डिजिटल पब्लिशर एक्सेल स्प्रिंगर से खरीद लिया. इस समझौते के बाद सेकेंड हैंड कार बेचने वाली कारट्रैड नई कारों के सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है. हालांकि, दोनों कंपनियां का कारोबार स्वतंत्र इकाई के रूप में जारी रहेगा.
कारट्रेड और कारवाले दोनों कंपनियों की संयुक्त विजिट मासिक 3.2 करोड़ है. यह करीब 9,000 नए और पुरानी कारों के डीलर भागीदारों के साथ काम करती है और कार विनिर्माताओं को कार खरीदारों से जोड़ती है. दोनों प्लेटफॉर्म पर 2.25 लाख से ज्यादा यूज्ड कारें बिक्री के लिए लिस्टेड हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation