अप्रैल-मई 2011 में हुए पांच राज्यों की विधान सभा चुनाव में तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (AIADMK: एआईएडीएमके: All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) की जे जयललिता (J Jayalalithaa) के नेतृत्त्व वाले गठबंधन ने 204 सीटें जीतीं. जिनमें से 150 सीटें अकेले अन्नाद्रमुक के खाते में गई है. ज्ञातव्य हो कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा में कुल 234 सीटे हैं.
जे जयललिता (J Jayalalithaa) ने तमिल में ईश्वर के नाम पर शपथ ली. उसके बाद जे जयललिता के नेतृत्त्व वाली 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य में यह अब तक का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल है. इस मंत्रिमंडल में 24 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं, जिनमें दो महिला सदस्य गोकुला इंदिरा और सेल्वी रमाजयम शामिल हैं.
जे जयललिता (J Jayalalithaa) ने गृह (पुलिस), सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग अपने पास रखे. मद्रास यूनिवर्सिटी के सेंटीनरी हॉल में जयललिता ने वर्ष 1991 में भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब वे पहली बार तमिलनाडु राज्य (Tamil Nadu) की मुख्यमंत्री बनी थी. पन्नीरसेल्वम को वित्त विभाग, संगोत्तयन को कृषि, विश्वनाथन को बिजली और मनुस्वामी को स्थानीय प्रशासन विभाग सौंपा गया.
ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (AIADMK: एआईएडीएमके: All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) की 63 वर्षीया प्रमुख जे जयललिता (J Jayalalithaa) को 16 मई 2011 को मद्रास यूनिवर्सिटी के सेंटीनरी हॉल में राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला द्वारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Tamil Nadu) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जे जयललिता (J Jayalalithaa) चौथी बार तमिलनाडु (Tamil Nadu) की मुख्यमंत्री बनी हैं. वह 1991-1996, मई से सितंबर 2001 और 2002-2006 यानी तीन बार इससे पहले भी तमिलनाडु (Tamil Nadu) की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. जे जयललिता (J Jayalalithaa) ने श्रीरंगम विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 2011 का चुनाव जीता.
तमिलनाडु विधान सभा चुनाव 2011 और पिछले चुनावों की तुलनात्मक सूची
कुल सीट (234) | 1996 | 2001 | 2006 | 2011 | बदलाव (2006 की तुलना में) |
द्रमुक गठबंधन | 174 | 37 | 163 | 30 | (-133) |
अन्नाद्रमुक गठबंधन | 56 | 193 | 69 | 204 | (+135) |
अन्य | 4 | 4 | 2 | 0 | (-2) |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation