ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया से 26 जनवरी 2012 को सम्मानित किया गया.
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट के खेल की सेवा और पोटिंग फाउंडेशन का गठन करके समुदाय की सेवा के लिए ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया के सामान्य वर्ग में आफिसर (AO: an officer, एओ) नियुक्त किया गया. भारत के विरुद्ध चार टेस्ट मैच में रिकी पोंटिंग ने दो शतक बनाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी है.
रिकी पोंटिंग के अलावा रग्बी खिलाड़ियों स्टर्लिंग मोर्टलाक और जार्ज स्मिथ, युवा नाविक जेसिका वाटसन के अलावा स्टीव ग्लेसन को भी खेल के क्षेत्र में उनकी सेवा के लिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया में आफिसर नियुक्त किया गया.
ज्ञातव्य हो कि रिकी पोटिंग और उनकी पत्नी रियाना ने वर्ष 2008 में कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए पोटिंग फाउंडेशन का गठन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation