ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट अंपायर स्टीव डेविस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग करके रिकार्ड बनाया. स्टीव डेविस ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के 14वें अंपायर बन गए. स्टीव डेविस ने भारत और नीदरलैंड्स के बीच 8 मार्च 2011 को विश्व कप मैच में अंपायरिंग करके यह उपलब्धि अपने नाम किया.
स्टीव डेविस ने पहली बार दिसंबर 1992 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग शुरू की थी. वह अब तक 31 टेस्ट और 14 ट्वेंटी-20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में जिन अंपायरों ने 100 या इससे अधिक मैचों में अंपायरिंग की है, वे निम्नलिखित हैं - रूडी कर्टजन (209), स्टीव बकनर (181), डेविड शेफर्ड (172), डेरेल हार्पर (172), साइमन टाफेल (162), बिली बॉडेन (153), अलीम दार (141), डेरेल हेयर (139), रसेल टिफिन (118), अशोका डि सिल्वा (112), डेविड ओरकार्ड (107), बिली डाक्ट्रोव (103), स्टीव डन (100) और स्टीव डेविस (100).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation