Australia have won the Sultan Azlan Shah hockey tournament for the sixth time. विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर 20वां सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया. फाइनल मैच मलेशिया के इपोह में (Ipoh in Malaysia) 15 मई 2011 को खेला गया. राउंड रोबिन लीग के अंतिम मुकाबलों में पाकिस्तान ने मलेशिया को जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पराजित कर फ़ाइनल में पहुंचा. सात देशों के इस टूर्नामेंट में भारत दक्षिण कोरिया से हारकर छठे स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार इस टूर्नामेंट को जीता. इसी जीत के साथ इस कप को सर्वाधिक बार जीतने वाला देश बन गया.
खेल के आखिरी समय पर ऑस्ट्रेलिया के ड्रैग फ्लिकर क्रिस्टोफर सिरिएलो ने विजयी गोल किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेंट डांसर (11वां) और ग्लेन टर्नर (44वां) ने भी गोल किए जबकि पाकिस्तान के लिए सोहेल अब्बास (31 वां) और रेहान बट (62वां मिनट) ने गोल दागे. निर्धारित समय में दो-दो से बराबरी के बाद मैच अतिरिक्त समय में खिंचा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले.
ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही भारत का पांच बार अजलान शाह कप जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 5-5 खिताब थे. वर्ष 2010 का विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और राष्ट्रमंडल खेल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ अजलान शाह कप ही नहीं जीत सकी थी. ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 1983, 98, 2004, 05, और 07 में अजलान शाह कप का खिताब जीत चुका था, जबकि 2006 में वह उपविजेता रहा. पाकिस्तान ने 1999, 2000, 03 में खिताब जीता था और वह 1983, 87, 91, 94 और 2004 में उपविजेता रहा था. ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में छह मैच में कुल 16 अंक लेकर और पाकिस्तान इतने ही मैचों में 12 अंक लेकर फाइनल में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अजेय रहा. उसे भारत के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ खेलना पड़ा था. ब्रिटेन ने न्यूजीलैंड को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation