ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान एवं विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच से संन्यास ले लिया. इसकी घोषणा मेलबर्न में 30 मार्च 2015 को की गई. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने भी आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2015 जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच से संन्यास ले लिया था. माइकल क्लार्क ने फाइनल में प्रवेश करने से पहले ही इसकी घोषणा की थी.
ब्रैड हैडिन और माइकल क्लार्क दोनों टेस्ट मैच खेलते रहेंगें.
37 वर्षीय हैडिन अब तक 126 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 171 कैच लेने के साथ 11 स्टम्पिंग किए हैं. हैडिन ने वर्ष 2013 में एडम गिलक्रिस्ट के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उनकी जगह ली थी.
विदित हो कि न्यूजीलैंड ने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation