ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने दो उथले जल अन्वेषण ब्लॉक एसएस-09 एवं एसएस-04 की बांग्लादेश के बंगाल की खाड़ी में निकासी हेतु 17 फ़रवरी 2014 को उत्पादन भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किये. इस अनुबंध को भारत एवं बांग्लादेश के सम्बन्धों में मील का पत्थर माना जा सकता है. यह करार दो कम्पनियों बांग्लादेश के राज्य स्वामित्व वाली पेट्रो बांग्ला और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के मध्य किया गया.
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने आयल इण्डिया लिमिटेड के साथ मिलकर एक कंसोर्टियम की स्थापना (जिसमें दोनों की भागीदारी 50:50 प्रतिशत है) के बाद दिसम्बर 2012 में बांग्लादेश अपतटीय बोली दौर में भाग लिया.
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड- एक परिचय
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड भारत की राष्ट्रीय कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जो देश कि सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय तेल गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी है.वर्तमान में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड अजर बैजान, बांग्लादेश, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और वियतनाम सहित 18 देशों की 35 परियोजनाओं में सहभागिता के साथ तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation