आयल एवं नेचुरल गैस कमीशन (ओएनजीसी) को महारत्न और नवरत्न श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वित्तीय उपलब्धि पुरस्कार 2011 सहित विभिन्न श्रेणियों में पांच पुरस्कार 20 सितंबर 2011 को प्रदान किया गया. इसका चयन इंडियन चैंबर आफ कामर्स (आईसीसी) और लोक उपक्रम विभाग ने संयुक्त रूप से किया.
यह पुरस्कार एक कार्यक्रम में लोक उपक्रम विभाग के सचिव भास्कर चटर्जी ने नई दिल्ली में 20 सितंबर 2011 को प्रदान किया. इस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में सावर्जनिक क्षेत्र की निम्नलिखित कंपनियां पुरस्कृत की गई. प्रमुख पुरस्कार, पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं उनकी श्रेणी निम्नलिखित है.
सर्वश्रेष्ठ वित्तीय उपलब्धि पुरस्कार 2011
महारत्न और नवरत्न श्रेणी में आयल एवं नेचुरल गैस कमीशन
मिनीरत्न श्रेणी में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड 2011
महारत्न श्रेणी में कोल इंडिया लिमिटेड
नवरत्न श्रेणी में एनएमडीसी लिमिटेड, आयल इंडिया लिमिटेड
गुड कॉर्पोरेट गवर्नेंस पुरस्कार 2011
महारत्न और नवरत्न श्रेणी में आयल एवं नेचुरल गैस कमीशन
मिनीरत्न श्रेणी में चेन्नई पेट्रोलियम कोपरेरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल)
विदित हो कि ओएनजीसी तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्खनन करने वाली देश की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. इसे महारत्न का दर्जा प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation