सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व प्राकृतिक गैस कंपनी ओएनजीसी और हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH: Directorate General of Hydrocarbon, डीजीएच) ने निजी क्षेत्र की कंपनी केयर्न को राजस्थान ब्लॉक के तेल क्षेत्र भाग्यम से उत्पादन शुरू करने की मंजूरी प्रदान की. केयर्न द्वारा उत्पादन योजना को समर्थन देने वाले प्रमाणपत्र मिलने के बाद ओएनजीसी और हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने उत्पादन शुरू करने की मंजूरी 26 दिसंबर 2011 को दी.
वित्त वर्ष 2012 की उत्पादन दर, कार्यक्रम और भाग्यम क्षेत्र का बजट ब्लॉक निगरानी समिति के द्वारा पारित हो जाने के बाद केयर्न भाग्यम तेल क्षेत्र से उत्पादन शुरू कर सकता है. शुरूआती योजना के अनुसार केयर्न को 20,000-25,000 बैरल रोजाना उत्पादन करना है. जबकि अप्रैल 2012 तक उत्पादन क्षमता को 40,000 बैरल प्रतिदिन के उच्चतम स्तर तक ले जाना है.
ज्ञातव्य हो कि मंगला तेल क्षेत्र से प्रतिदिन 1,25,000 बैरल तेल उत्पादन किया जा रहा है. राजस्थान के भाग्यम तेल क्षेत्र व मंगला तेल क्षेत्र में केयर्न इंडिया 70 फीसदी हिस्सेदारी के साथ संचालक कंपनी है. जबकि अन्य 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व प्राकृतिक गैस कंपनी ओएनजीसी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation