मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) माध्यम से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के 4.01 प्रतिशत शेयरों के विनिवेश को मंजूरी 3 जुलाई 2013 दी.
इससे पहले मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पहले चरण के तहत 14 सितंबर 2012 को स्टॉक एक्सचेंज मेकेनिज्म के जरिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) माध्यम से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की 09.59 प्रतिशत चुकता पूंजी के विनिवेश की मंजूरी दी थी.
ऑफर के लिए उपलब्ध कुल 37119152 शेयरों की तुलना में 70 रुपए के फ्लोर प्राइस से अधिक बीएसई और एनएसई में कुल 43809524 शेयरों की मांग रही. इस तरह यह इश्यू 1.18 गुणा अधिक सब्सक्राइब किया गया. इस विनिवेश से लगभग 260 करोड़ रुपए की प्राप्ति होनी है.
एचसीएल में केंद्र सरकार के 4.01 प्रतिशत शेयरों के विनिवेश के बाद इसमें 10 प्रतिशत नॉन प्रमोटर हिस्सेदारी रह गई है जो सेबी की सूचीकरण जरूरतों के अनुरूप है.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना 9 नवंबर 1967 को की गई थी. यह भारत की एकमात्र शीर्षस्थ एकीकृत बहु इकाई ताम्र उत्पादक कंपनी है जो ताम्र कैथोड, निरंतर ढलाई वायर रॉड और वायर बार के खनन, सज्जीकरण, प्रगालन, परिष्करणन और निर्माण के बहुत सारे कार्य करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation