कतर का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा 25-26 मार्च 2014 को संपन्न हुई. इस 18 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कतर के अर्थव्यवस्था एवं वाणिज्य मंत्रालय के अवर सचिव सुल्तान बिन राशिद अल खातेर ने किया. इस प्रतिनिधिमंडल में भारत में कतर के राजदूत, अर्थव्यवस्था एवं वाणिज्य मंत्रालय के अवर सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे.
इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत के साथ निवेश, बैंकिंग एवं वित्त, उर्जा, पेट्रोरसायन, उर्वरक, नागरिक उड्डयन तथा पर्यटन सहित अनेक विषयों और द्विपक्षीय प्रस्तावों पर चर्चा की. चर्चा में भारत की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव डॉ. अरविन्द माया राम, कतर में भारत के राजदूत आदि के अधिकारियों ने भाग लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation