काले धन पर अंकुश लगाने और कर चोरी रोकने हेतु भारत ने आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के तहत बहुपक्षीय करार पर हस्ताक्षर किए. विश्व की प्रमुख वित्तीय संस्था आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD: Organisation for Economic Cooperation and Development, ओईसीडी) के साथ भारत ने 26 जनवरी 2012 को करार किया.
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के तहत भारत ने फ्रांस और जर्मनी सहित 31 देशों के साथ बहुपक्षीय करार किया. इस करार पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधिकारी और वित्त मंत्रालय के विदेशी कर विभाग में संयुक्त सचिव संजय के मिश्रा और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD: Organisation for Economic Cooperation and Development, ओईसीडी) के उप महासचिव रिनतारो तामाकियो ने पेरिस में हस्ताक्षर किए.
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के अनुसार यह संधि कर आकलन और संग्रहण में विभिन्न पक्षों के बीच प्रशासनिक सहयोग बढ़ाने वाली है. इसका मकसद कर चोरी और कर बचाव को रोकना है.
ज्ञातव्य हो कि कर संबंधी मामलों पर प्रशासनिक सहयोग संधि, भारत सहित 31 देशों का बहुपक्षीय करार है. इस करार के तहत करदाताओं के अधिकारों का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation