जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स– यूरोपियन यूनियन सहायता राशि, अफगानिस्तान में नियुक्त नाटो कमांडर आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. कनाडा के प्रिंस एडवर्ड आइलैंड (पीईआई) और ओंटारियो प्रांत द्वारा चंडीगढ़ में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये, इनमे ओंटेरियो प्रांत की ओर से भारत यात्रा पर किसने प्रतिनिधित्व किया?
a) कैथलीन वेन
b) मिशेल ब्रूस
c) विवंता एडील
d) मैरी ब्रूक
2. यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने 3 फरवरी 2016 को सीरिया से आने वाले शरणार्थियों की समस्या से निपटने हेतु किस देश के लिए 3.3 बिलियन की सहायता राशि जारी की ?
a) तुर्की
b) मिस्र
c) जर्मनी
d) स्पेन
3. किन्हें 4 फरवरी 2016 को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया ?
a) रीड ब्राउन
b) जॉन निकोल्सन
c) पॉवेल निकोलस
d) जॉन कैम्पबेल
4. सीरिया एवं क्षेत्रीय सहायता सम्मेलन-2016 का 4 फरवरी 2016 को कहां आयोजन किया गया ?
a) बर्लिन
b) जेनेवा
c) मास्को
d) लंदन
5. सीसीईए द्वारा किस कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में परिवर्तित करने को मंजूरी दी गयी ?
a) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड
b) प्रकाश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
c) सूर्या बल्ब एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लिमिटेड
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 1 फरवरी 2016 को किस कंपनी को मिनिरत्न श्रेणी-I की उपाधि प्रदान की ?
a) हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड
b) मित्तल एंड मित्तल सर्विसेज़ लिमिटेड
c) अडानी प्राइवेट लिमिटेड
d) आर्सेल स्टील लिमिटेड
7. 5 फरवरी 2016 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन तीन राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं ?
a) पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश
b) असम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा
c) तमिलनाडु, केरल और गोवा
d) असम, केरल और पंजाब
8. कन्याकुमारी-बेंगलुरु एक्सप्रेस के किस राज्य में पटरी से उतार जाने के कारण कई लोग घायल हो गये एवं रेल यातायात बाधित हो गया ?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) असम
d) महाराष्ट्र
9. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की तीन दिवसीय यात्रा के लिए 5 फरवरी 2016 को रवाना हुईं ?
a) चीन
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) भूटान
10. केंद्र सरकार ने घरेलू और विदेशी निवेशकों को किन ढांचागत क्षेत्रों में निवेश के लिए 4 फरवरी 2016 को आमंत्रित किया ?
a) सड़क, रेल और ऊर्जा
b) परिवहन, जल एवं उर्जा
c) कृषि, परिवहन एवं उर्जा
d) कृषि, समुद्री परिवहन एवं खनन
11. इस भारतीय खिलाड़ी को 4 फरबरी 2016 को आईसीसी की नव नियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी ग्रुप में शामिल किया गया ?
a) विराट कोहली
b) हरभजन सिंह
c) युवराज सिंह
d) राहुल द्रविड़
12. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने किस रोग के लिए देश की पहली टाइप-2 आयुर्वेदिक दवा लांच की ?
a) मधुमेह
b) गठिया
c) अस्थमा
d) डेंगू
13. भारत ने थाईलैंड में आयोजित होने वाले किस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने की घोषणा की ?
a) ऑपरेशन ब्लैक मून
b) कोबरा गोल्ड
c) ब्लैक पैंथर
d) स्नेक वर्ल्ड
14. किस भारतीय फिल्म को एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में पांच नामांकन मिले ?
a) दिलवाले
b) लंचबॉक्स
c) बाजीराव मस्तानी
d) हैदर
15. 5 फरवरी 2016 को टी-20 विश्व कप के लिए घोषित की गयी भारतीय टीम में किस नए खिलाड़ी को स्थान दिया गया है ?
a) विवेक चौधरी
b) पवन नेगी
c) अजिताभ बंसल
d) सलीम अख्तर
उत्तर -1-a 2-a 3-b 4-d 5-a 6-a 7-b 8-b 9-c 10-a11-d12-a 13-b 14-c 15-b
Comments
All Comments (0)
Join the conversation