Jagranjosh आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से उपयोगी करेंट अफेयर्स के विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की एक श्रृंखला उपलब्ध करा रहा है.
1. निम्नलिखित कौन हैं, और वे किस कारण खबरों में रहें? (प्रत्येक का उत्तर 20 शब्दों में लिखें.)
i. बिन्नी बंसल
ii. पी शिव कुमार
iii. ई श्रीधरन
iv. जेरेमी कोर्बिन
v. अनुपम खेर
vi. इंद्रा नूयी
vii. जगदीप ग्रेवाल
viii. शशिधर सिन्हा
ix. ओटो पेरेज़
x. स्तुति नारायण कक्कड़
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए.
i. शतकीय महिला पहल
ii. प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवार्ड
iii. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
iv. स्कॉच स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड
v. वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार
3. गुजरात उच्च न्यायालय ने 25 सितंबर 2015 को बाल विवाह अधिनियम (पीसीएमए) 2006 को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कानूनों पर भी प्रभावी होने का निर्णय दिया. गुजरात उच्च न्यायलय के इस निर्णय से आप कहां तक सहमत हैं? समालोचनात्मक टिपण्णी दें.
4. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 28 सितंबर 2015 को संविधान के अनुच्छेद 370 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को सुनने के लिए स्वीकृति प्रदान की. संविधान के अनुच्छेद 370 से संबंधित मुख्य तथ्यों की विवेचना करें.
5. केंद्र सरकार ने सितंबर 2015 में ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल 2015’ जारी की. ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रोफाइल 2015’ की मुख्य विशेषताओं की चर्चा कीजिये.
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र’ (आईएसएलआरटीसी) की स्थापना को सितंबर 2015 में मंजूरी दे दी. आईएसएलआरटीसी से संबंधित तथ्यों का विवरण दें.
7. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने विकलांगों हेतु ‘स्वालंबन स्वास्थ्य बीमा योजना’ के समझौता ज्ञापन पर 21 सितम्बर 2015 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. स्वालंबन स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषताओं की व्याख्या करें.
8. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल– एनजीटी) ने 16 सितंबर 2015 को यमुना नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए दिशा–निर्देश पारित किए. ‘एनजीटी’ के अधिकार-क्षेत्र की व्याख्या करें.
9. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा शिपिंग मंत्री नीतिन गडकरी ने 29 सितंबर 2015 को ‘हरित राजमार्ग नीति-2015’ जारी की. ‘हरित राजमार्ग नीति-2015’ की विशेषताओं को संक्षित में बताएं.
10. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 28 सितंबर 2015 को भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु ‘भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल’ का शुभारम्भ किया. ‘भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल’ की विशेषताओं पर प्रकाश डालें.
11. सितंबर 2015 में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) ने भारत में शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण की स्थिति पर 68वें दौर के आंकड़े जारी किए. एनएसएसओ द्वारा जारी आंकड़ों का विवरण प्रस्तुत करें.
12. भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया. 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप से संबंधित अन्य तथ्यों को बताएं.
13. पंकज आडवाणी ने 27 सितंबर 2015 को विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता. विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करें.
14. भारतीय एथलेटिक्स खिलाड़ी एम.आर. पुवम्मा और कुश्ती खिलाड़ी बबीता कुमारी ने 29 सितंबर 2015 को वर्ष 2015 हेतु अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया. अर्जुन पुरस्कार के बारे में आप क्या जानते हैं? संक्षित में बताएं.
15. भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 30 सितम्बर 2015 को नौसेना के युद्धपोत ‘आईएनएस कोच्चि’ का जलावतरण किया. ‘आईएनएस कोच्चि’ की विशेषताओं को बताते हुए भारत के परिपेक्ष्य में इसके सामरिक महत्व पर संक्षिप्त में प्रकाश डालें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation