जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी डोरिस रोबर्ट ,पेरिस समझौता तथा दुर्गा ठाकुर आदि से सम्बंधित जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
• वह अभिनेत्री जो पांच बार एमी विजेता रही जिनका 17 अप्रैल 2016 को निधन हो गया- डोरिस रॉबर्ट्स
• लौरेउस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार 2016 के विश्व खेल पुरस्कार विजेता नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स रहे ये जिस खेल से संबंध रखते है- टेनिस
• इक्वाडोर में 16 अप्रैल 2016 जितनी तीव्रता का भूकंप आया - 7.8
• पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 19 अप्रैल 2016 को जिस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए- पेरिस समझौता
• राजीव गांधी खेल अभियान का विलय केंद्र सरकार की योजना ने जिस खेल में किया- खेलो इंडिया
• वह भारतीय महिला अंपायर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंपायर पद पर पद्दोनत किया गया - दुर्गा ठाकुर
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा इस वर्ष से अंतरराष्ट्रीय घरेलू एवं विश्व लीग शुरू करने की घोषणा की गयी - 2019
• इन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा चाड की राजदूत नियुक्त किया गया - गीता पासी
• इन्हें हिंदी सेवी सम्मान के तहत वर्ष 2014 का सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार दिया गया - प्रो. श्योराज सिंह ‘बेचैन’
• वह देश जिसमें प्रवासी नागरिकों द्वारा अपने देश में सबसे अधिक विदेशी भुगतान किया गया – भारत
• उन अतिरिक्त जिलों की संख्या जहाँ अप्रैल 2016 में केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के विस्तार की घोषणा की- 61
• वह देश जिसके साथ भारत के अधिमान्यक व्यापार समझौते (पीटीए) के विस्तार को अप्रैल 2016 में मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली- चिली
• वह माह एवं वर्ष जब भारत सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की- जनवरी, 2015
• वह स्थान जहाँ नये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के परिचालन को केंद्र सरकार ने अप्रैल 2016 में मंजूरी दी- तिरुपति
• वह देश जिसके साथ भारत ने क्षमता निर्माण, बैंचमार्किंग और बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग में द्विपक्षीय आदान-प्रदान के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु अप्रैल 2016 में समझौता किया- भूटान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation