जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
जलवायु परिवर्तन से संबंधित वह समझौता जिसपर हस्ताक्षर करने को केंद्रीय कैबिनेट ने 20 अप्रैल 2016 को मंज़ूरी दी- पेरिस समझौते
वह तारीख जिस दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है- 22 अप्रैल
वह देश जिससे पुलित्जर पुरस्कार संबंधित है- अमेरिका
वह भारतीय उद्योगपति जिसका पासपोर्ट बैंक कर्ज न लौटाने एवं विदेश भाग जाने के कारण हाल ही में निरस्त कर दिया गया-विजय माल्या
वह न्यायालय जिसने 21 अप्रैल 2016 को उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश दिया- उत्तरखंड उच्च न्यायालय
21 अप्रैल 2016 को सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिससे परिवर्तन का एजेंट बनने की अपील की – नौकरशाहों
राष्ट्र पति प्रणब मुखर्जी के अनुसार वह क्षेत्र जो देश को विकासशील अर्थव्य वस्थान से विकसित अर्थव्ययवस्थां बना सकता है- सेवा क्षेत्र
मानव संसाधन परामर्शक रैंडस्टैड के अनुसर गूगल इंडिया देश का सबसे लोकप्रिय नियोक्ता है. लोकप्रियता के लिहाज से वह कंपनी जो दूसरी सबसे बड़ी नियोक्ता कंपनी - मर्सिडीज-बेंज
वह बैंक जिसने स्टार्टअप्स इकाईयों के लिए समर्पित लिए भारत की पहली शाखा खोली – आरबीएल
हांगकांग क्रिकेट टीम का वह आलराउंडर खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने ढाई वर्ष के लिए क्रिकेट से निलंबित करने की घोषणा की - इरफ़ान अहमद
पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जिन्हें गोवा का लोकायुक्त नियुक्त किया गया – पी के मिश्रा
जिन्हें भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया - राहुल जौहरी
वह राज्य जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रबी सत्र 2016 के लिए 17,523 करोड़ रुपये का नकद उधारी सीमा अधिकार पत्र जारी किया–पंजाब
18 अप्रैल 2016 को कैवेंडिश इंडस्ट्रीज को जिस भारतीय कंपनी ने खरीदा - जेके टायर्स
19 अप्रैल 2016 को चीनी प्रोफेसर जीई फुपिंग हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार
20 अप्रैल 2016 को बीएमडब्ल्यू इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- फ्रैंक श्लोएडर
भारत और जिस देश के बीच सीमा मुद्दे पर 'शांतिपूर्ण वार्ता' हो रही है- चीन
यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) ने जिस व्यक्ति को मुख्य वित्त अधिकारी बनाया- अजय कुमार विजय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation