जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल निस वस्तु पर प्रतिबन्ध लगाया – पौलीथीन
• टीआईयू ने इस टेनिस खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबन्ध लगाया - एलेक्जेंडर जेकुपोविक
• 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप इस शहर में आयोजित की गई - सूरत, गुजरात
• वर्ष 2015 के ‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर’ विजेता डेन कार्टर सम्बन्ध इस खेल से है – रग्बी
• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस इस दिन मनाय गया – 18 दिसम्बर
• पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज सुनील बन्दाचार्य जोशी इस टीम का गंद्बाजी कोच नियुक्त किया गया – ओमान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation