कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बुकानाकेरे सिद्दलिंगप्पा येद्दयुरप्पा ने 30 नवंबर 2012 को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेज दिया. इसके साथ ही बुकानाकेरे सिद्दलिंगप्पा येद्दयुरप्पा ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया.
वर्ष 1977 में बुकानाकेरे सिद्दलिंगप्पा येद्दयुरप्पा जनता पार्टी के सचिव बने. शिमोगा के शिकारीपुरा से वर्ष 1983 में पहली बार विधायक बने और वर्ष 1999 छोड़ लगातार इस सीट पर निर्वाचित हुए. वह प्रदेश अध्यक्ष के साथ दो बार नेता प्रतिपक्ष भी रहे.
बुकानाकेरे सिद्दलिंगप्पा येद्दयुरप्पा के नेतृत्व में मई 2008 में दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली सरकार बनी. वर्ष 2011 में अवैध खनन मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में आरोपों के बाद बुकानाकेरे सिद्दलिंगप्पा येद्दयुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा. अक्टूबर-नवंबर 2011 में वह 20 दिन जेल में भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation