कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2 जून 2011 को विश्वास मत हासिल किया. ज्ञातव्य हो कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में चौथा और सितंबर 2010 से जून 2011 तक नौ महीने में तीसरी बार विश्वास मत साबित किया.
मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 224 सदस्यीय सदन में शून्य के मुकाबले 119 मतों से विश्वास मत जीत लिया. इससे पहले 11 अक्टूबर और 14 अक्टूबर 2010 को भी विश्र्वास मत हासिल किया गया था.
कर्नाटक राज्य सरकार को विश्वास मत साबित करने के लिए न तो विपक्ष ने मांग की थी और न ही राज्यपाल की ओर से इसका निर्देश दिया गया था. इसका फैसला राज्य सरकार ने 1 जून 2011 हुई एक कैबिनेट बैठक में लिया था. विश्वास मत की प्रक्रिया के दौरान 71 सदस्यों वाली कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया. जबकि 26 सदस्यों वाली जद एस द्वारा दस दिन के इस सत्र का पहले से ही बहिष्कार किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation