कांग्रेस के नेता वीरभद्र सिंह ने अपने 6वें कार्यकाल के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ 25 दिसंबर 2012 को ली. हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल उर्मिला सिंह ने उन्हें शिमला के रिज मैदान में शपथ दिलायी. शपथ लेने के साथ ही 78 वर्षीय वीरभद्र सिंह राज्य के 13वें मुख्यमंत्री बने. वीरभद्र सिंह ने भाजपा के प्रेम कुमार धूमल का स्थान लिया.
वीरभद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर शिमला ग्रामीण क्षेत्र से 12वीं विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. वीरभद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के ईश्वर रोहल को 20 हजार मतों से पराजित किया. वीरभद्र सिंह के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के 9 और सदस्यों को भी शपथ दिलायी गई.
वीरभद्र सिंह पहली बार वर्ष 1983-88 में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. वह वर्ष 1962, 1967, 1972, 1980 और 2009 में लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
विदित हो कि वर्ष 2007 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 41 सीटों पर और कांग्रेस ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation