हाल ही में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के खिलाफ सीमवर्ती बल का गठन कर कुर्दिश पेशमार्गा बल सुर्खियों में रहा. वे उत्तरी इराक में आईएसआईएस से 600 मील की सीमा की रक्षा कर रहे हैं और आईएसआईएस द्वारा मोसुल बांध के कब्जा वाले हिस्सों को वापस ले लिया है. इन बलों को संयुक्त राज्य अमेरिका और इराकी विमानों की सहायता मिली हुई थी.
पेशमार्गा
- पेशमार्गा बहुत निडर लोग होते हैं.
- कुर्दिश लड़ाके कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार के तहत उत्तरी इराक की रक्षा कर रहे हैं.
- प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्क साम्राज्य के पतन के बाद सबसे पहले नेशनल फाइटिंग फोर्स के नाम से पेशमार्गा बलों का गठन हुआ था.
- वर्ष 1980 के दशक में ईरान– इराक युद्ध के दौरान ये बल प्रभावी गुर्रिला लड़ाका बल के रूप में उभरा था.
- वर्ष 1990 के दशक से, स्वतंत्रता के लिए पेशमार्गा इराकी बलों के साथ युद्ध कर रहा है.
- पेशमार्गा वर्ष 1998 के बाद सद्दाम हुसैन को पकड़वाने में संयुक्त राज्य अमेरिका की मदद करने वाले प्रमुख बल था.
- जुलाई 2014 में उन्होंने आईएसआईएस के साथ जंग में रक्षात्मक भूमिका निभाई और माउंट सिंजर में इराक के अल्पसंख्यक समुदाय यजीदी के करीब 20000 लोगों की जान बचाई.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation