केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्य गलियारों के साथ संपर्क मार्ग सुधारने के लिए 300 मिलियन यूएस डॉलर के कर्ज के लिए एक समझौते पर 26 फरवरी 2014 को हस्ताक्षर किए.
इस परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ रोड मास्टर प्लान के अनुरूप राज्य की 900 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कें सुधारना है, जिसमें khandमार्गों का उन्नयन और पुलियों तथा पुलों का मजबूतीकरण शामिल है.
परियोजना में कॉन्ट्रैक्ट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में रोड एजेंसी की क्षमता निर्मित करने और राज्य में एक सड़क परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली लागू करने के घटक भी हैं, जिनसे बेहतर सड़क-रखरखाव की योजना बनाने में मदद मिलेगी.
ऋण का वित्तपोषण एडीबी के साधारण पूँजी-स्रोतों से की जाएगी. उसकी मूलधन-चुकौती की अवधि 20 वर्ष है और वार्षिक ब्याज एडीबी की लिबोर-आधारित ऋण-सुविधा के अनुसार तय किया गया है.
छत्तीसगढ़ सरकार परियोजना की 428 मिलियन डॉलर की अनुमानित कुल लागत पूरी करने के लिए लगभग 128 मिलियन यूएस डॉलर का प्रतिरूप वित्त (काउंटरपार्ट फायनेंस) उपलब्ध कराएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation