केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल 2015 को तीन राजमार्गों की विकास परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की. परियोजना की लागत 5529 करोड़ रुपए होने का अनुमान है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने दिल्ली और हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग 1 के मुबारक चौक से पानीपत खंड के आठ लेन के विकास को मंजूरी प्रदान की है.
इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 69.84 किलोमीटर होगी.
यह मंजूरी डिजाइन, निर्माण, वित्त, परिचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के आधार पर प्रदान की गई है. इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और अन्य निर्माण की सम्मिलित लागत 2,204.51 करोड़ रुपए होने का अनुमान है.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग 13 के शोलापुर-बीजापुर खंड के चार लेन के विकास कार्यक्रम को भी की मंजूरी प्रदान की .
इस परियोजना की लागत का 1537.64 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. सड़क की कुल लंबाई लगभग 109.07 किलोमीटर होगी.
इसके साथ ही मंत्रिमंडलीय समिति ने उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के आगरा-इटावा खंड को छह लेन बनाने के कार्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान की. परियोजना के इस भाग की लागत 1787.02 करोड़ रुपए अनुमानित है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation