केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 7 नवंबर, 2015 को विद्यालय मानकों और मूल्यांकन प्रारूप पर ई-पाठशाला, सारांश और राष्ट्रीय कार्यक्रम (शाला सिद्धि) वेबपोर्टल/मोबाईल एप्स का शुभारंभ किया.
ई-पाठशाला ‘सारांश‘, ‘शाला सिद्धि‘ मोबाइल एप तथा वेबपोर्टल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन एडनेक्स्ट के अवसर पर लांच किया गया. सम्मेलन के दौरान राजस्थान के अलवर से शाला दर्पण, एमडीएम-आईवीआरएस और एकता परियोजना को प्रदर्शित किया गया.
ई-पाठशाला वेब पोर्टल
• ई-पाठशाला शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए शैक्षणिक संसाधन से युक्त एक वेबपोर्टल है.
• ई-पाठशाला विशेष रूप से विकसित मोबाईल एप्स जैसे एंड्रोयड, आईओएस और विंडो कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है.
• इसमें ई-पब 3.0 और फ्लिप बुक्स जैसी ई-बुक्स और पाठ्य पुस्तकों की सामग्री अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू में दी गई है.
शाला सिद्धि वेब पोर्टल
• शाला सिद्धि विद्यालय मूल्यांकन के लिए एक व्यापक उपकरण है, जो निरंतर सुधार के लिए सामरिक तरीके से व्यावसायिक निर्णय और अपने कार्य निष्पादन का मूल्यांकन करने में विद्यालयों को समर्थ बनाता है.
• यह पहल तमिलनाडु के 4 जिलों में पहले से ही सफलतापूर्वक प्रायोगिक तौर पर की जा चुकी है.
सारांश प्लेटफार्म
• सारांश एक उपकरण है जो पाठ्यक्रम में बदलाव और शिक्षकों, छात्रों में सुधार के क्षेत्रों की पहचान के लिए सुविधा प्रदान करता है.
• यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए उपलब्ध है और 2007 से 10वीं कक्षा और 2009 से 12वीं कक्षा के प्रदर्शन का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है.
• वर्तमान में सीबीएसई के परिणाम इस पोर्टल/एप पर उपलब्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation