केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2014 को लोकसभा में 26 नवंबर 2014 को पारित किया. यह विधेयक मोतिहारी (बिहार) में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति प्रदान करता है. साथ ही इस विधेयक में बिहार राज्य में मौजूदा केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम बदल कर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय करने का भी प्रस्ताव रखा.
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रारंभिक व्यय लगभग 240 करोड़ रुपयों का होगा. यह खर्च मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बजटीय प्रावधानों के जरिए भारत के संचित निधि से किया जाएगा. संसद, बिहार विधान सभा एवं बिहार विधान परिषद के सदस्यों ने महात्मा गांधी के नाम पर बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का समर्थन किया. बिहार का मोतिहारी जिला ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी का चंपारण आंदोलन इसी जगह से शुरु हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation