केंद्र सरकार ने सोने के वैश्विक मूल्य में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 472 डालर प्रति 10 ग्राम कर दिया. कुछ दिनों पूर्व ही आयात शुल्क मूल्य घटाकर 449 डालर प्रति 10 ग्राम किया गया था. इसके अलावा चांदी का आयात शुल्क मूल्य 762 डालर प्रति किलो पर अपरिवर्तित रखा गया. इस संबंध में अधिसूचना केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग (सीबीईसी) ने जारी की.
आयात शुल्क मूल्य
आयात शुल्क मूल्य आधार मूल्य होता है, जिसके आधार पर सीमा शुल्क तय होता है, ताकि कीमत घटाकर बताने की प्रवृत्ति को रोका जा सके.
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में गिरावट के बाद सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़ने के कारण सोने के आयात शुल्क मूल्य में कटौती की थी. सिंगापुर में सोने की कीमत अप्रैल 2013 के चौथे सप्ताह में 1462 डालर प्रति औंस थी. इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत अप्रैल 2013 के चौथे सप्ताह के दौरान मजबूती के साथ 28100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation