केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 11 सितंबर 2014 को स्वच्छ विद्यालय अभियान के लिए कोष की घोषणा की. इस अभियान के लिए धन, स्वच्छ भारत कोष के जरिए दिया जाएगा. इसके अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए एकजुट शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरु करेगा. नीति का मसौदा जनवरी 2015 में देशभर से विमर्श करने के बाद तैयार किया जाएगा.
इससे पूर्व, स्वच्छ विद्यालय अभियान को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरु किया था. अभियान का उद्देश्य सभी सरकारी स्कूलों में 15अगस्त 2015 के पहले शौचालय के निर्माण को सुनिश्चित करना है.
अभियान के हिस्से के तौर पर 10 सितंबर 2014 को 25 मंत्रालयों के अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों ने अभियान के लिए 400 करोड़ रुपये देने का वादा किया. इसके अलावा, नीजि औऱ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों स्कूलों में शौचालय ब्लॉकों के निर्माण को प्रोत्साहित करेंगी.
इससे पहले 18 अगस्त 2014 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और भारती इंटरप्राइजेज ने स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का दान देने का वादा किया था.
पृष्ठभूमि
स्वच्छ विद्यालय अभियान स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है जिसे 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया जाना है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को 68वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर की थी.
विदित हो कि स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने का है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation