केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टाटा एवं सिंगापुर एयरलाइंस संयुक्त उपक्रम को 2 अप्रैल 2014 को मंजूरी प्रदान की.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टाटा एवं सिंगापुर एयरलाइंस संयुक्त उपक्रम को मंजूरी देने के साथ ही साथ उड्डयन से संबंधित एनओसी भी जारी किया. उड्डयन मंत्रालय के अनुसार नए एयरलाइंस का नाम टाटा-सीआईए एयरलाइंस लिमिटेड होगी.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से संबंधित मुख्य तथ्य:-
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन विमानन क्षेत्र के नियमन एवं नियंत्रण के लिए स्थापित मंत्रालय है. वर्ष 1934 में एयरक्राफ्ट अधिनियम द्वारा उड्डयन से संबंधित विभाग का गठन हुआ था. जिसे आजादी पश्चात वर्ष 1948 में नवगठित किया गया.
वर्तमान में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड्डयन से संबधित राष्ट्रीय नीतियों और विकास के नियमन एवं सुव्यवस्थित विकास के लिए योजनाएं तैयार करने और उसे लागू करने के लिए जिम्मेवार नोडल मंत्रालय है. इसका कार्य हवाई अड्डा सुविधाओं, हवाई यातायात सेवाओं एवं हवाई माल से संबंधित क्रियाकलापों का संचालन करना भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation