केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने पांच तेल व गैस ब्लॉकों के आवंटन को मंजूरी 23 अगस्त 2012 को दी. इन ब्लॉकों की नीलामी वर्ष 2010 में नेल्प-9 (New Exploration Licensing Policy) के तहत की गई थी. यह जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने दी.
मुंबई बेसिन के गहरे समुद्र में स्थित ब्लॉक एमबी-डीडब्ल्यूएन 2010-1 का आवंटन ब्रिटेन स्थित बीजी एक्सप्लोरेशन और बीएचपी बिल्टन पेट्रोलियम के कंसोर्टियम को किया गया. इसी बेसिन के उथले पानी में स्थित एक ब्लॉक ऑयल इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रो रिसोर्सेज के कंसोर्टियम को मिला. असम-अकरम बेसिन का एक ब्लॉक प्राइज पेट्रोलियम और एबीजी एनर्जी के गठजोड़ को प्रदान किया गया. अरब सागर स्थित खंभात की खाड़ी का एक ब्लॉक डीप एनर्जी के कंसोर्टियम और एक ब्लॉक ओएनजीसी को मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation