भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में अपना महावाणिज्य दूतावास (Consulate General) खोलने की अनुमति 7 अप्रैल 2011को प्रदान की. इस दूतावास में 6 पद भारतीय मूल के लोगों के लिए (जिसमें संयुक्त सचिव स्तर का महावाणिज्य दूत का पद शामिल है) तथा 6 पद स्थानीय लोगों के लिए सृजित किए गए.
पर्थ में भारत के महावाणिज्य दूतावास की स्थापना से पश्चिम आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की बढ़ती हुई संख्या (जो लगभग 40000-45000 है) को अत्याधिक लाभ मिलेगा. इससे पश्चिम आस्ट्रेलिया तथा उत्तरी प्रदेशों की जनता के लिए वाणिज्य दूत से संपर्क करना भी आसान हो जाएगा.
पश्चिम एशिया की सामरिक महत्व की दृष्टि से राजनीति, आर्थिक तथा रक्षा को देखते हुए तथा हिन्द महासागर में सी-लेन से संबंधित उसके स्थल महत्व से पर्थ में औपचारिक भारतीय राजनयिक की उपस्थिति की आवश्यकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation