केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 अगस्त 2014 को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी. यह 8860 करोड़ रुपए की परियोजना है.
इस परियोजना को महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बराबर वित्त पोषित किया जाएगा. इस परियोजना में भारत सरकार 1,555 करोड़ रुपये इक्विटी और सहायक ऋण के रूप में देगी.
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के बारे में
• नागपुर मेट्रो परियोजना को मार्च 2018 तक पूरा करना निर्धारित किया गया है इस परियोजना के साथ ही नागपुर देश का आधुनिक परिवहन सेवा वाला शहर बन जाएगा.
• इस परियोजना में 38.21 किलोमीटर लंबे दो कॉरीडोर होंगे. इसमें उत्तर-दक्षिण गलियारा करीब 19.65 किलोमीटर लंबा होगा. पूर्व-पश्चिम गलियारा लगभग 18.55 किलोमीटर लंबा होगा.
• प्रस्तावित उत्तर दक्षिण और पूर्व पश्चिम मार्ग द्वारा यात्री ऑरेंज शहर (नागपुर) के भीड़भाड़ वाले और सघन यातायात क्षेत्रों से निजात पाने और आवश्यक संपर्क प्रदान करने की उम्मीद कर रहे हैं.
• मेट्रो मार्ग द्वारा नागपुर शहर में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज), शैक्षिक संस्थानों और रसद केन्द्रों को जोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं.
• नागपुर 24 लाख लोगों की आबादी के साथ महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा और देश का 13 वां सबसे बड़ा शहर है.
• मेट्रो सेवाएं जयपुर, हैदराबाद और कोच्चि सहित शहरों में निर्माण के विभिन्न चरणों के तहत दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर में परिचालन कर रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation