केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने चार विदेशी और दो भारतीय कंपनियों को भारत के किसी भी सरकारी रक्षा खरीद में भाग लेने से दस वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया. प्रतिबंधित कंपनियों में सिंगापुर टेक्नोलॉजीज काइनेटिक्स, इजराइल मिलिटरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ज्यूरिख की रेनमिटाल एयर डिफेंस, रूस की कार्पोरेशन डिफेंस, नई दिल्ली की टीएस किसान एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड तथा लुधियाना स्थित आरके मशीन टूल्स लिमिटेड शामिल हैं.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने आयुध कारखाना बोर्ड घोटाले में आरोप के आधार पर इन कंपनियों को रक्षा खरीद में भाग लेने से प्रतिबंधित किया. ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व सीबीआइ के अनुरोध पर रक्षा मंत्रालय ने इन कंपनियों को 2010 में ब्लैक लिस्ट किया था. सिंगापुर टेक्नोलॉजीज काइनेटिक्स लिमिटेड ने अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर और टोड हॉवित्जर तोप खरीद प्रक्रिया में अपनी दावेदारी दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation