नासा के केपलर टेलीस्कोप ने 4 जनवरी 2010 को सौर मंडल से परे पहले पाँच ग्रहों की खोज की. इनका नाम केपलर 4b, 5b, 6b, 7b और 8b रखा. इनके अधिक वजनी और गर्म होने के कारण इन्हें ‘हॉट जुपिटर’ का भी नाम दिया गया. इन पाँचों ग्रहों के तापमान करीब 2200 से 3000 डिग्री फारेनहाइट बताया गया. यह भी बताया गया कि जिस तारे की यह परिक्रमा कर रहे हैं वो सूर्य से कहीं बड़े और गर्म हैं.
इन ग्रहों के आकार को मापने के लिए जिस तारे की ये परिक्रमा कर रहे हैं उससे आने वाली प्रकाश किरणों का अध्ययन किया जाता है. जब ये तारे के सामने या बगल से गुजरते हैं तो प्रकाशीय अवरोध उत्पन्न होता है, जिससे इनके आकार का पता लगाया गया. इन ग्रहों के तापमान का पता इनके तारे और परिक्रमा अवधि के सहारे लगाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation