कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक और उद्योगपति इन्द्रवदन ए मोदी का 26 नवंबर 2012 को अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. श्वसन विकार से पीड़ित इन्द्रवदन ए मोदी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के अध्यक्ष थे. उन्होंने वर्ष 1951 में कैडिला फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना की थी.
इन्द्रवदन ए मोदी पेटेंट कानून पर राष्ट्रीय कार्य समूह, भारत (NWGPL) और इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IDMA) में प्रतिनिधि थे और वर्ष 1986 में भारत सरकार के औषधि नीति को आकार देने में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही.
कैडिला फार्मास्यूटिकल्स: कैडिला फार्मास्यूटिकल्स भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है. इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है. कंपनी द्वारा विकसित की दवाओं को विश्व में 90 अलग-अलग देशों में बेचा जाता है. कंपनी विभिन्न 45 चिकित्सीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य समाधान प्रदान करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation