Amid delays in appointment of a chief for public sector miner Coal India (CIL), the government has decided to extend the tenure of acting Chairman NC Jha for another three months. कोल इंडिया (Coal India) के प्रमुख पद पर नियुक्ति में देरी के बीच सरकार ने कार्यकारी अध्यक्ष एनसी झा का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला 9 मई 2011 को किया.
ज्ञातव्य हो कि एनसी झा को 28 फरवरी 2011 को कोल इंडिया (Coal India) के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. एनसी झा कोल इंडिया (Coal India) में तकनीकी निदेशक हैं और मई 2011 तक कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे. अब अगस्त 2011 तक वह कोल इंडिया (Coal India) के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation