कोलकाता के मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने 126वें डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट (2013) का खिताब 19 सितम्बर 2013 को जीता. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने यह खिताब दूसरी बार जीता, पहली बार उसने यह खिताब वर्ष 1940 में जीता था. वह फाइनल में आखिरी बार वर्ष 1992 में पहुंचा था.
नई दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने ओएनजीसी को 2-1 से पराजित किया दिया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की और से टोलगे ओजेबी ने पहला और एंटीनी सोरेन ने दूसरा गोल किया.
डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट से संबंधित मुख्य तथ्य
• डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट को वर्ष 1888 में भारत सरकार के विदेश सचिव सर हेनरी मोर्टिमर डूरंड ने शिमला में शुरू किया था.
• डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट भारत और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है.
• विश्व स्तर पर डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरा सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है.
• वर्ष 1888 में पहला डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट रॉयल स्कॉट्स फुसिलिएर्स ने जीता था. फाइनल में उन्होंने हाईलैंड लाइट इन्फैंट्री को पराजित किया था.
• वर्ष 2012 का डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट एयर इंडिया ने जीता था. फाइनल में एयर इंडिया ने डोडसाल एफसी को पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation