भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम खरीदी. उन्होंने चेन्नई फ्रैंचाइजी की चेन्नईयिन एफसी में हिस्सेदारी खरीदी. इससे संबंधित जानकारी 6 अक्टूबर 2014 को दी गई.
इस खरीददारी के साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ चेन्नई फ्रैंचाइजी की चेन्नईयिन एफसी टीम के सह मालिक बन गए. इस खरीददारी के साथ ही सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन सुपर लीग में फुटबॉल टीम खरीदने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए.
बल्लेबाज विराट कोहली ने एफसी गोवा टीम में हिस्सेदारी सितंबर 2014 में खरीदी थी. सचिन तेंदुलकर केरला ब्लास्टर्स के सहमालिक जबकि सौरव गांगुली एटलेटिको डी कोलकाता के सहमालिक हैं.
आईएसएल की शुरूआत कोलकाता में 12 अक्टूबर 2014 से होगी और इसका फाइनल 20 दिसंबर 2014 को खेला जाना है.
पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी इसमें शामिल नहीं थी, लेकिन बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के आखिरी मौके पर हटने के बाद चेन्नईयिन एफसी को मौका मिल गया. इस टीम के साथ इटली के मार्को माटेराजी, कोलंबियाई स्टार मेंडोजा और पूर्व फ्रांसीसी डिफेंडर माइकल स्लीवेस्ट्रो जु़डे हैं.
विदित हो कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान है. फुटबॉल टीम के अलावा धोनी मोटर रेसिंग टीम के भी मालिक हैं. महेंद्रसिंह धोनी इसके साथ ही क्रिकेट और फुटबॉल दोनों की लीग में चेन्नई फ्रेंचाइजी से जु़ड गए.
आईएसल से सम्बंधित मुख्य तथ्य
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल), इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित किया जाने वाला प्रथम फुटबाल टूर्नामेंट है, जिसकी प्रत्येक टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लेने का निर्णय किया है. टीमें निम्नलिखित हैं.
1. एटलेटिको डी कोलकाता
2. चेन्नईयिन एफसी
3. दिल्ली डायनामोज
4. एफसी पुणे सिटी
5. एफसी गोआ
6. केरल ब्लासटर्स
7. मुंबई सिटी एफसी
8. नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी
टिप्पणी: इंडियन सुपर लीग भारतीय फुटबाल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का एक प्रयास है, विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर भारतीय खिलाड़ी फुटबाल के तरीके और तकनीक जान सकेंगे. जो उनके प्रदर्शन को स्तरीय बनाने में मदद करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation