क्वीन ऑफ डिस्को के नाम से मशहूर गायिका डोन्ना समर का निधन अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नेपल्स में 17 मई 2012 को हुआ. 63 वर्ष की डोन्ना समर कैंसर से पीड़ित थीं. डोन्ना समर का वास्तविक नाम ला डोन्ना एड्रियन गाइनेस (LaDonna Adrian Gaines) था.
गायिका डोन्ना समर पांच बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी थीं. साथ ही डोन्ना समर के लगातार तीन एलबम अमेरिकी बिलबोर्ड सूची में शीर्ष पर रहा था. 1970 के आसपास डिस्को युग में डोन्ना समर को लास्ट डांस, बैड गर्ल्स और लव टू लव यू बेबी एल्बम से काफी शोहरत मिली थी. डिस्को क्वीन डोन्ना समर का अंतिम एलबम क्रायोन्स वर्ष 2008 में रिलीज हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation