फल और सब्जियां महंगी होने से अक्टूबर 2013 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 10.09 प्रतिशत रही. यह सात महीने के बाद है कि खुदरा मुद्रास्फीति दहाई के आंकड़े में पहुंची.
सितम्बर 2013 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से मांपी जाने वाली मुद्रास्फीति 9.84 प्रतिशत रही थी. केंद्र सरकार द्वारा 12 नवम्बर 2013 को जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2013 में वार्षिक आधार पर सब्जियों के दाम 45.67 प्रतिशत बढ़ गए. अक्टूबर 2013 में खाद्य एवं ब्रेवरेज खंड की मुद्रास्फीति 12.56 प्रतिशत रही, जो सितम्बर 2013 में 11.44 प्रतिशत थी.
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2013 तक लगभग एक वर्ष तक दहाई अंक में रहने के बाद अप्रैल 2013 में घटकर 9.39 प्रतिशत रह गई थी.
विदित हो कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के लिए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन द्वारा चुनिंदा कस्बों तथा डाक विभाग द्वारा चुनिंदा गांवों से आंकड़े जुटाए जाते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation