गुजरात राज्य सरकार ने 5 दिसंबर 2014 को कच्छ जिले के 353 गांवों को पूर्ण रुप से या आंशिक रूप से अभावग्रस्त घोषित किया. कुल 353 गांवों में से 79 गांवों को पूर्ण रुप से अभावग्रस्त और 274 गांवों को आंशिक रूप से पानी की कमी से प्रभावित घोषित किया गया.
राज्य सरकार ने कच्छ क्षेत्र में खरीफ फसलों के एक सर्वेक्षण के बाद इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया. इन गांवों में पीने के पानी की भारी कमी हैं और मौनसून के मौसम के दौरान यहां अपर्याप्त वर्षा हुई. इसके अलावा, गुजरात सरकार ने कमी से प्रभावित गांवों में शीघ्र और पर्याप्त राहत उपाय करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी किए.
अभावग्रस्त स्थिति से निपटने के लिए निम्नलिखित उपायों की घोषणा की गई:
• मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान करने और पीने का पानी उपलब्ध कराने की.
• कच्छ क्षेत्र के छोटे किसानों और गरीब पशु पालकों को प्रति पशु हेतु 4 किलो ग्राम घास 2 रुपए की दर से दैनिक आहार उपलब्ध कराया जाए.
• पशु शिविरों में प्रत्येक पशु पर प्रति दिन 25 रुपये की सब्सिडी दी जाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation