केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 31 मार्च 2015 को गुवाहाटी विश्वविद्यालय (असम) के लिए 'ब्रह्मपुत्र स्टडी सेंटर' की घोषणा की. यह घोषणा गुवाहाटी विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर की गई. डॉ. जितेन्द्र सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी हैं.
विदित हो कि पूर्वोत्तर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ का हवाला देते हुए डॉ. जितेन्द्रु सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आगे आने वर्षों में यह क्षेत्र भारत के जैविक राजधानी के रूप में विकसित हो सकता है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा क्षेत्र में 6 कृषि महाविद्यालयों की स्थापना और विशिष्ट रूप से जैविक खेती के लिए 100 करोड़ रूपये के आवंटन की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation